रंगदारी मामले में सेवानिवृत्त आईएएस प्रभाकर देशमुख के घर सातारा पुलिस की कार्रवाई

    03-Apr-2025
Total Views |
- तीन घंटे तक चली पूछताछ

Prabhakar Deshmukh in extortion case(Image Source : Internet) 
पुणे :
भाजपा विधायक और ग्रामीण विकास मंत्री जयकुमार गोरे से जुड़े रंगदारी मामले में सातारा पुलिस ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रभाकर देशमुख (Extortion case) के घर छापा मारा। पुणे के कोरेगांव पार्क स्थित उनके आवास पर पुलिस ने पहुंचकर तीन घंटे तक गहन पूछताछ की। इससे पहले इस मामले में एक महिला को रंगदारी लेते हुए गिरफ्तार किया गया था।
 
पत्रकार तुषार खरात की गिरफ्तारी
इस मामले में पत्रकार तुषार खरात को भी गिरफ्तार किया गया है, जो लगातार मंत्री जयकुमार गोरे पर आरोप लगा रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। कहा जा रहा है कि सातारा पुलिस ने प्रभाकर देशमुख से पूछताछ इसी मामले से जुड़े सवालों पर की है।
 
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रभाकर देशमुख उस महिला के संपर्क में थे, जिसने विधानसभा में मंत्री जयकुमार गोरे के खिलाफ शिकायत की थी। इसी वजह से सातारा पुलिस ने उनसे पूछताछ की। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई के बाद वे देशमुख के घर से चले गए, लेकिन इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।
 
जयकुमार गोरे की प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले पर मंत्री जयकुमार गोरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस केस को लेकर मुख्यमंत्री ने पहले ही कई बातें स्पष्ट कर दी हैं। फिलहाल पुलिस जांच चल रही है और मैं इस पर अभी कुछ नहीं कहूंगा। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही वे अपनी प्रतिक्रिया देंगे।
 
आगे क्या हो सकता है?
सातारा पुलिस की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। अब सभी की नजर इस बात पर है कि इस मामले में आगे क्या खुलासे होते हैं और क्या प्रभाकर देशमुख पर कोई कानूनी कार्रवाई होती है या नहीं। पुलिस जांच के नतीजे आने के बाद ही इस पूरे मामले की असल सच्चाई सामने आ सकेगी।