(Image Source : Internet)
मुंबई :
लोकसभा में देर रात वक्फ बोर्ड संशोधन बिल (Waqf Board Amendment Bill) पास होने के बाद अब इस बिल पर राज्यसभा में चर्चा जारी है। कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) ने इस बिल का कड़ा विरोध किया है। इसी को लेकर भाजपा ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। वहीं, उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा का "असली चेहरा" उजागर होने की बात कही। अब शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला है। शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने 2019 में विचारधारा से समझौता कर एक अपराध किया था, लेकिन अब लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का विरोध कर उन्होंने उससे भी बड़ा अपराध किया है।
उद्धव ठाकरे पर हिंदुत्व छोड़ने का आरोप
एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व और बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का विरोध करने से यह साफ हो गया कि उद्धव ठाकरे अब हिंदुत्व से दूर जा चुके हैं। शिंदे ने आरोप लगाया कि जो लोग खुद को बालासाहेब का अनुयायी बताते हैं, उन्होंने ही उनके सिद्धांतों को छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और शिवसेना की विचारधारा अब भी वही है जो बालासाहेब ठाकरे की थी। बालासाहेब हमेशा राष्ट्रवादी मुसलमानों का समर्थन करते थे, लेकिन राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ थे।
"यूटी" का मतलब 'यूज़ एंड थ्रो': शिंदे
उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को ‘एससांशी’ कहकर संबोधित किया था, जिस पर शिंदे ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर मुझे 'एससांशी' कहा गया, तो क्या मैं उन्हें 'यूटी' (यूज़ एंड थ्रो) कहूं? शिंदे ने कहा कि उनके पास बहुत कुछ कहने के लिए है, लेकिन वे अब तक चुप रहे हैं। उन्होंने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 के चुनावों में जनता ने ही उन्हें "बॉक्स" में बंद कर दिया।
जिन्ना और राहुल गांधी का साया?
एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया कि वे अब मोहम्मद अली जिन्ना का समर्थन करने वाली विचारधारा की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की छत्रछाया में रहकर उद्धव ठाकरे ने अपने हिंदुत्व से समझौता कर लिया है। शिंदे ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 123 संपत्तियों की जब्ती को रद्द किया और ये जमीनें चंद लोगों के हाथों में चली गईं। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल इन्हीं लोगों पर दबाव बनाने का काम करेगा।
"जनता देगी जवाब"
एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग स्वतंत्रता सेनानी सावरकर का अपमान सहन कर सकते हैं, वे कांग्रेस की नीतियों के आगे झुक चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी अब अबू आज़मी और असदुद्दीन ओवैसी की भाषा बोलने लगी है। शिंदे ने कहा कि जनता इस सबका जवाब जरूर देगी और यह साफ है कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का विरोध करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी।