(Image Source : Internet)
अनंतनाग।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकियों की पहचान कर ली है। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने तीनों के स्केच जारी कर दिए हैं और प्रत्येक पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
एक स्थानीय और दो पाकिस्तानी आतंकी
पहले आतंकी की पहचान आदिल हुसैन ठोकर के रूप में हुई है, जो अनंतनाग का रहने वाला है। दूसरा आतंकी 'अली भाई' उर्फ 'तल्हा भाई' के नाम से जाना जाता है, जबकि तीसरे की पहचान 'हसीम मूसा' उर्फ 'सुलेमान' के रूप में हुई है। तल्हा और मूसा को पाकिस्तान का नागरिक माना जा रहा है, जबकि ठोकर कश्मीरी स्थानीय है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी जानकारी के लिए वे अनंतनाग एसएसपी (9596777666) या पीसीआर (9596777669) से संपर्क करें।
पीएम मोदी का आतंक के खिलाफ सख्त संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बिहार के मधुबनी में 'राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस' के अवसर पर संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत आतंकियों को पृथ्वी के अंतिम छोर तक ढूंढेगा और सजा देगा।” उन्होंने कहा कि पूरा देश शोक और आक्रोश में है, लेकिन भारत की आत्मा को कोई नहीं तोड़ सकता। “जो भी इस हमले के पीछे हैं, उन्हें ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।”
अंतरराष्ट्रीय समर्थन
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़ देगी। उन्होंने उन सभी अंतरराष्ट्रीय नेताओं और देशों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कठिन समय में भारत का समर्थन किया है। भाषण से पहले पीएम मोदी ने पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखा।