अंबानी का घर वक्फ भूमि पर; विधायक जितेंद्र आव्हाड का बड़ा दावा

    02-Apr-2025
Total Views |
- वक्फ बोर्ड बिल पर देशभर में घमासान

MLA Jitendra Awhad claim(Image Source : Internet) 
मुंबई :
संसद में वक्फ (Waqf) बोर्ड बिल पर चर्चा चल रही है, जिसे लेकर सत्ताधारी और विपक्षी दलों के बीच तीखी बहस हो रही है। महाराष्ट्र में भी यह मुद्दा गरमाया हुआ है, जहां महायुति सरकार में शामिल भाजपा और महाविकास अघाड़ी के शिवसेना गुट आमने-सामने आ गए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट को चुनौती दी है कि वे अपने हिंदुत्व को साबित करें और वक्फ बोर्ड बिल का समर्थन करें। इसके जवाब में शिवसेना सांसद संजय राउत ने फडणवीस को करारा जवाब दिया है।
 
अंबानी के घर को लेकर बड़ा दावा
इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने इस बिल का खुलकर विरोध किया है। उन्होंने दावा किया कि उद्योगपति मुकेश अंबानी का घर वक्फ बोर्ड की भूमि पर बना हुआ है। आव्हाड ने कहा कि कुछ मुस्लिम नेताओं ने कानून का दुरुपयोग किया है, जिसके कारण वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जब हिंदू मंदिरों में अरबों रुपये का सोना मौजूद है, तो क्या अब सरकार इस पर भी कब्जा करेगी?
 
धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप पर उठाया सवाल
आव्हाड ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोगों के धार्मिक मामलों में दखल क्यों दिया जा रहा है? उन्होंने कहा कि संविधान का उल्लंघन हो रहा है और सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि मंदिरों में मौजूद सोने का क्या किया जाएगा। दक्षिण भारत के मंदिरों में दो गुना ज्यादा सोना है, जिससे देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वक्फ भूमि एक बार दान कर दी जाए, तो वह दोबारा स्थानांतरित नहीं की जा सकती। सरकार को ऐसा कानून बनाना चाहिए जिससे इस भूमि पर किसी की बुरी नजर न पड़े।
 
संसद की जमीन को लेकर किरेन रिजिजू पर निशाना
जब आव्हाड से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर सवाल किया गया, तो उन्होंने इसे हास्यास्पद बताया। रिजिजू ने कहा था कि संसद भी वक्फ भूमि पर बनी है। इस पर आव्हाड ने कहा, "अरे, संसद तो ब्रिटिश काल से ही वहां मौजूद है। गलत जानकारी फैलाना बंद करें।" उन्होंने कहा कि यदि सरकार का कोई जिम्मेदार मंत्री इस तरह का बयान देता है और वह दुनिया भर में वायरल हो जाता है, तो यह गंभीर मुद्दा है।
 
अजित पवार के बयान पर प्रतिक्रिया
अजित पवार ने कहा था कि वे अपने माता-पिता और चचेरे भाई की कृपा से अच्छा कर रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आव्हाड ने कहा कि वे नहीं जानते कि अजित पवार ने क्या कहा, लेकिन दोनों राष्ट्रवादी दल कार्यशैली और विचारधारा में अलग हैं। उन्होंने कहा कि वे शरद पवार की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं और गांधी-नेहरू की विचारधारा का पालन कर रहे हैं।