केएल राहुल और अथिया शेट्टी के घर आई नन्ही परी, नाम रखा ‘इवारा’

    18-Apr-2025
Total Views |
- 24 मार्च को हुआ बच्ची का जन्म
मुंबई।
क्रिकेटर केएल राहुल  (KL Rahul) और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के घर खुशियों ने दस्तक दी है। अथिया ने 24 मार्च को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटीज ने भी इस नवदंपती को ढेरों शुभकामनाएं दीं। राहुल और अथिया अपनी पहली संतान के आगमन से बेहद खुश हैं।
 
इंस्टाग्राम पर शेयर की बेटी की झलक
केएल राहुल ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी अथिया और बेटी के साथ एक प्यारी सी तस्वीर साझा की। इस फोटो में बेटी राहुल की गोद में सोती नजर आ रही है, हालांकि उसका चेहरा नहीं दिखाया गया है। तस्वीर के साथ राहुल ने लिखा – “हमारी बेटी, हमारा सबकुछ। इवारा ~ भगवान का आशीर्वाद ”। बेटी का नाम "इवारा" रखा गया है, जिसका अर्थ है ‘ईश्वर का वरदान’।
 
सेलेब्स ने लुटाया प्यार, अनुष्का का कमेंट वायरल
केएल राहुल की इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने दिल वाला इमोजी कमेंट करते हुए अपना प्यार जताया। वहीं मलाइका अरोड़ा और साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने भी हार्ट इमोजी के साथ बधाई दी। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रहा है।
 
जन्मदिन पर दिया खास तोहफा
आज केएल राहुल का जन्मदिन भी है और उन्होंने अपने इस खास दिन पर फैंस को बेटी की झलक दिखाकर एक खास तोहफा दिया है। लोग उन्हें एक साथ जन्मदिन और पितृत्व की शुरुआत के लिए बधाइयां दे रहे हैं। बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी साल 2023 में हुई थी और तब से ही दोनों का बॉन्ड सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है।