वैश्विक विस्तार के लिए रणनीतिक निवेश
(Image Source : Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
भारत की प्रमुख स्नैक ब्रांड हल्दीराम (Haldiram) स्नैक्स फूड ने अंतरराष्ट्रीय होल्डिंग कंपनी (IHC) और अल्फा वेव ग्लोबल को अपनी अल्पांश हिस्सेदारी (Minority Stake) बेचने की घोषणा की है। यह कदम सिंगापुर स्थित निवेश फर्म टेमासेक के साथ पहले हुए सौदे के बाद उठाया गया है। हालांकि, कंपनी ने किसी भी सौदे की वित्तीय जानकारी साझा नहीं की है। हल्दीराम का कहना है कि इस निवेश से इसकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और अमेरिका तथा मध्य पूर्व में इसके संचालन का विस्तार किया जाएगा।
10 बिलियन डॉलर का बड़ा निवेश सौदा
अधिकारिक आंकड़े भले ही जारी न किए गए हों, लेकिन उद्योग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, IHC और अल्फा वेव ग्लोबल ने हल्दीराम स्नैक्स फूड में लगभग 6% हिस्सेदारी खरीदी है, जिससे कंपनी का मूल्यांकन 10 बिलियन डॉलर (₹85,000 करोड़) आंका जा रहा है। यह भारत के पैकेज्ड फूड सेक्टर में होने वाले सबसे बड़े सौदों में से एक माना जा रहा है। हल्दीराम के इस कदम से इसके अंतरराष्ट्रीय विस्तार की योजनाओं को मजबूती मिलेगी।
कौन हैं निवेशक?
अल्फा वेव ग्लोबल एक वैश्विक निवेश फर्म है, जो प्राइवेट इक्विटी, प्राइवेट क्रेडिट और पब्लिक मार्केट में निवेश करती है। वहीं, IHC (इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की एक प्रमुख निवेश कंपनी है, जो दुनिया की सबसे बड़ी निवेश कंपनियों में से एक मानी जाती है। ये दोनों निवेशक मजबूत उपभोक्ता ब्रांड वाली कंपनियों का समर्थन करने के लिए जाने जाते हैं।
हल्दीराम की विरासत और विकास
हल्दीराम की स्थापना 1937 में गंगा भीषण अग्रवाल ने राजस्थान के बीकानेर में एक छोटे से मिठाई और नमकीन स्टोर के रूप में की थी। आज हल्दीराम के उत्पाद 80 से अधिक देशों में बेचे जाते हैं। 2022 में, कंपनी ने संरचनात्मक पुनर्गठन की घोषणा की, जिसके तहत दिल्ली स्थित हल्दीराम स्नैक्स और नागपुर स्थित हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल को पहले अलग किया जाएगा और फिर एकल इकाई हल्दीराम स्नैक्स फूड में विलय किया जाएगा।