बिजली कटौती पर भाजपा पर बरसीं आतिशी!

    31-Mar-2025
Total Views |
 
AAP Leader Atishi
 (Image Source : Internet)
नई दिल्ली।
दिल्ली में बढ़ती बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी (Atishi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। उन्होंने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि जब से दिल्ली में भाजपा सरकार बनी है, तब से बिजली कटौती में लगातार वृद्धि हुई है। आतिशी ने भाजपा सरकार को अयोग्य बताते हुए कहा कि इसी वजह से दिल्ली का 24 घंटे बिजली आपूर्ति मॉडल अब फेल हो चुका है।
 
दिल्ली में फिर लौटे इनवर्टर और जेनरेटर
आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के 10 साल के शासन में दिल्ली में इनवर्टर और जेनरेटर का चलन लगभग खत्म हो गया था, लेकिन अब लोग फिर से इनका इस्तेमाल करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पहले की तरह हर साल नए इनवर्टर बैटरी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती थी, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है।
 
बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
बिजली संकट से परेशान दिल्ली के जगतपुर गांव, बुराड़ी के निवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि दिल्ली की बिजली व्यवस्था को पूरी तरह खराब कर दिया गया है।
 
महिला समृद्धि योजना को लेकर भी भाजपा पर हमला
महिला समृद्धि योजना 2025 के मुद्दे पर भी आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला। आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि 8 मार्च तक उनके खातों में 2500 रुपये जमा किए जाएंगे, लेकिन यह वादा पूरा नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब आम आदमी पार्टी के विधायकों ने इस मुद्दे पर सवाल उठाए तो उन्हें विधानसभा से बाहर कर दिया गया। आतिशी ने भाजपा पर जनता से झूठे वादे करने और ‘जुमलेबाजी’ करने का आरोप लगाया।