माधव नेत्रालय सेंटर की आधारशिला रखने के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'लोगों की सेवा करना और योग्य डॉक्टर उपलब्ध कराना उदेश्य'

    30-Mar-2025
Total Views |
 
Madhav Netralaya Premium Center
 (Image Source : Internet)
नागपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को नागपुर में कहा कि सरकार का लक्ष्य देश के लोगों की सेवा करना है, जिसके लिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अधिक से अधिक योग्य डॉक्टर उपलब्ध हों। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पहली बार स्वतंत्रता के बाद सरकार ने मेडिकल शिक्षा को क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराने का साहसिक निर्णय लिया है। माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखते हुए पीएम मोदी ने कहा, "हमने न केवल मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी कर दी है, बल्कि देश में संचालित एम्स (AIIMS) की संख्या भी तीन गुना कर दी गई है। साथ ही मेडिकल सीटों की संख्या भी दोगुनी कर दी गई है, जिससे अधिक छात्रों को चिकित्सा क्षेत्र में आने का अवसर मिल रहा है।"
 
गरीब और मध्यम वर्ग को मिल रही मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बहुत लाभ हुआ है। "आयुष्मान भारत योजना के तहत करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है। हजारों जन औषधि केंद्रों से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को सस्ती दवाएं मिल रही हैं। 1000 से अधिक डायलिसिस केंद्रों पर मुफ्त डायलिसिस उपचार प्रदान किया जा रहा है। इन सभी योजनाओं की वजह से जनता की हजारों करोड़ रुपये की बचत हो रही है," उन्होंने कहा। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि पिछले 10 वर्षों में लाखों "आयुष्मान आरोग्य मंदिर" ग्रामीण इलाकों में स्थापित किए गए हैं, जिससे लोगों को नजदीकी स्तर पर ही प्राथमिक उपचार और डॉक्टरों से परामर्श मिल रहा है।
 
माधव नेत्रालय के विस्तार को बताया "पुण्य संकल्प"
माधव नेत्रालय के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने इसे संघ सेवा का एक पवित्र स्थान बताया। उन्होंने कहा, "आज हम नागपुर में संघ सेवा के इस पवित्र स्थान पर एक पुण्य संकल्प के विस्तार के साक्षी बन रहे हैं। यह संस्थान गुरुजी (एमएस गोलवलकर) के विजन के अनुरूप वर्षों से लाखों लोगों की सेवा में जुटा हुआ है। हमारी सरकार की नीति भी यही है कि गरीबों तक भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जाएं। इस नए परिसर के साथ, सेवा कार्यों को और गति मिलेगी।"
 
गुढी पड़वा और नववर्ष पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने गुढी पड़वा, उगादी और नवरेह पर्वों पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, "आज का दिन बहुत विशेष है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। आज भगवान झूलेलाल जी और गुरु अंगद देव जी की जयंती भी है। साथ ही, आज हमारे प्रेरणास्रोत परम पूज्य डॉ. हेडगेवार जी की जयंती भी है। यह वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 100 साल की गौरवशाली यात्रा को भी चिह्नित करता है।" उन्होंने यह भी बताया कि इसी साल भारत ने अपने संविधान के 75 वर्ष पूरे किए हैं और अगले महीने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है। "आज मैंने नागपुर के दीक्षाभूमि में बाबा साहब को नमन किया और उनका आशीर्वाद लिया। मैं इन महान व्यक्तित्वों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और सभी देशवासियों को नवरात्रि एवं सभी त्योहारों की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं," प्रधानमंत्री ने कहा।