सुकमा में 18 नक्सलियों का एनकाउंटर, 11 महिलाएं और टॉप माओवादी कमांडर शामिल

    29-Mar-2025
Total Views |
 
Naxalites killed
 (Image Source : Internet)
कमा/बीजापुर :
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने सुकमा (Sukma) और बीजापुर जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 18 नक्सलियों को मार गिराया। इनमें 11 महिलाएं भी शामिल हैं। यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ यात्रा से एक दिन पहले हुई। पुलिस के अनुसार, सुकमा में हुई मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए, जिनमें एक टॉप माओवादी कमांडर कुहदामी जगदीश भी शामिल था, जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम था। वहीं, बीजापुर में एक नक्सली ढेर हुआ। इस दौरान चार जवान घायल हो गए।
 
झीरम घाटी हमले का आरोपी कुहदामी जगदीश ढेर
सुकमा मुठभेड़ में मारा गया कुहदामी जगदीश उर्फ बुधरा, माओवादी संगठन के विशेष जोनल कमेटी का सदस्य और दरभा डिवीजन का सचिव था। वह 2013 के झीरम घाटी हमले सहित कई नक्सली वारदातों में वांछित था। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की, जिनमें एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर और बैरल ग्रेनेड लॉन्चर शामिल हैं।
 
सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता, केंद्रीय मंत्री का बयान
गृह मंत्री अमित शाह ने इस ऑपरेशन को नक्सलवाद के खिलाफ एक और बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा कि जो हथियार उठाकर हिंसा फैलाते हैं, वे बदलाव नहीं ला सकते, बल्कि शांति और विकास ही असली परिवर्तन ला सकते हैं। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
 
बीजापुर में भी नक्सली मारा गया, तलाशी अभियान जारी
बीजापुर जिले के नारसापुर-टेकामेतला गांव के जंगलों में भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक नक्सली मारा गया और उसके पास से हथियार बरामद हुआ। इस ऑपरेशन में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
 
2024 में अब तक 134 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में इस साल अब तक 134 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनमें से 118 बस्तर संभाग में ही ढेर किए गए हैं। इससे दस दिन पहले भी सुरक्षा बलों ने बीजापुर और कांकेर में 30 नक्सलियों को मार गिराया था। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सलियों के सफाए के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे राज्य में नक्सल प्रभाव तेजी से घट रहा है।