(Image Source : Internet)
नारायणपुर।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के विस्फोट में एक जवान घायल हो गया। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेदमकोटी इलाके में यह धमाका हुआ, जिसमें एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत जिला अस्पताल नारायणपुर में प्राथमिक उपचार दिया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
आईईडी विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। पिछले हफ्ते भी अबूझमाड़ क्षेत्र में हुए एक आईईडी ब्लास्ट में दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे, जब विस्फोट के कारण धूल और मलबा उनकी आंखों में चला गया था। पुलिस के अनुसार, उस धमाके में कोई गंभीर चोट नहीं आई थी। लगातार हो रहे इन हमलों के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में गश्त और तलाशी अभियानों को और तेज कर दिया है।
2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने का दावा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में राज्यसभा में अपने मंत्रालय के कार्यों पर चर्चा के दौरान कहा कि 21 मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस की तुलना में नक्सलवाद से निपटने के लिए अलग रणनीति अपनाई है, जिसके कारण पिछले एक साल में 2,619 नक्सली या तो मारे गए, गिरफ्तार हुए या आत्मसमर्पण कर चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार की नीति के चलते नक्सल गतिविधियों में भारी कमी आई है।