Priyanka Chaturvedi on Disha Saliyan Probe! महाराष्ट्र सरकार लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही

    20-Mar-2025
Total Views |
 
Priyanka Chaturvedi
 (Image Source : Internet)
नई दिल्ली।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने दिशा सालियान केस में आदित्य ठाकरे का नाम घसीटे जाने को 'गंदी राजनीति' करार दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले के जरिए महाराष्ट्र के असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। चतुर्वेदी ने कहा, "यह उनकी गंदी राजनीति का प्रतीक है... वे महाराष्ट्र के वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।"
 
कोर्ट पहुंचे दिशा सालियान के पिता
दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर इस मामले की नए सिरे से जांच की मांग की है। उन्होंने याचिका में शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और जांच को सीबीआई को सौंपने की अपील की है।
 
जून 2020 में हुई थी दिशा सालियान की मौत
बता दें कि दिशा सालियान 8 जून, 2020 को मुंबई में मृत पाई गई थीं। इस घटना के कुछ ही दिन बाद 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में फंदे से लटका मिला था। दोनों मौतों ने देशभर में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था और कई साजिश के सिद्धांत भी सामने आए थे।
 
मामले में SIT का गठन
2023 में मुंबई पुलिस ने दिशा सालियान की मौत की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था। मुंबई पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था। हालांकि, दिशा की मौत को लेकर कई सवाल आज भी बने हुए हैं, जिससे यह मामला लगातार चर्चा में रहता है।
 
सुशांत केस में पहले ही हो चुकी है सीबीआई जांच
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण दम घुटना बताया गया था। मुंबई के कूपर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया गया था। सुशांत की मौत ने भी बॉलीवुड और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी।
 
'राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश'
प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि दिशा सालियान केस में बार-बार आदित्य ठाकरे का नाम जोड़ा जाना सोची-समझी साजिश है। उन्होंने कहा, "उन्हें लगता है कि अगर वे विपक्ष के खिलाफ इस तरह के घृणित काम करेंगे तो उन्हें राजनीतिक लाभ मिलेगा।" चतुर्वेदी का मानना है कि यह केवल जनता का ध्यान भटकाने की एक चाल है।
 
संसद में भी उठाया मुद्दा
प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद के बार-बार स्थगित होने पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के रवैये के कारण संसद में कोई भी मुद्दा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। चतुर्वेदी ने कहा, "सदन को लगातार स्थगित किया जा रहा है क्योंकि गृह मंत्री को कल सदन में साकेत गोखले के भाषण से उबरने में एक दिन लगेगा।"
 
असली मुद्दों से भटकाने का आरोप
शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने साफ कहा कि राज्य में असल मुद्दे पीछे छूट गए हैं और सरकार की पूरी कोशिश है कि इन मुद्दों से जनता का ध्यान हटाया जाए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बेरोजगारी, महंगाई और कानून-व्यवस्था जैसे गंभीर मुद्दे हैं, लेकिन सरकार ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी नेताओं पर झूठे आरोप लगाने में लगी हुई है।