छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में मुठभेड़! 30 नक्सली ढेर, बड़ी संख्या में हथियार बरामद

20 Mar 2025 20:08:36
 
Encounter in Bijapur
 (Image Source : Internet)
बीजापुर :
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर और दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार को भीषण मुठभेड़ हुई। बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदरराज ने बताया कि इस मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए हैं। मौके से बड़ी मात्रा में एके-47 समेत स्वचालित और अर्ध-स्वचालित हथियार बरामद किए गए। इस अभियान में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान राजू ओय्यामी शहीद हो गए।
 
कांकेर में चार नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
बीजापुर के अलावा कांकेर-नारायणपुर सीमा के पास भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें चार नक्सली मारे गए। आईजी सुंदरराज ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और अन्य संभावित ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा बलों को मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शवों के साथ हथियार और गोला-बारूद भी मिले हैं।
 
सरकार ने जताया शोक, जवानों की बहादुरी की सराहना
मुठभेड़ों में जवान की शहादत पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया और परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की। उन्होंने कहा कि गंगालूर इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। उपमुख्यमंत्री ने सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता जवानों की बहादुरी और कुशल रणनीति का परिणाम है। उन्होंने बीजापुर और कांकेर में तैनात सुरक्षाबलों को बधाई भी दी।
Powered By Sangraha 9.0