(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर:
गणेशपेठ पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नागपुर मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता दीपक कोल्हे के अनुसार, यह घटना 12 मार्च 2024 से 6 फरवरी 2025 के बीच हुई।
दीपक कोल्हे की मुलाकात आरोपी अभय ढोरे से आईटीआई में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। अभय ढोरे ने दावा किया कि उसके महाराष्ट्र मेट्रो में अच्छे संपर्क हैं और उसने दीपक कोल्हे व उसके दोस्त को टिकट चेकर, टिकट काउंटर अधिकारी और सुरक्षा गार्ड की नौकरी के लिए 2.5-2.5 लाख रुपये देने का लालच दिया।
दीपक कोल्हे और उसके दोस्त अनंत साथवाने ने फोनपे के जरिए कई किश्तों में ढोरे को 3.32 लाख रुपये दिए। लेकिन जब उन्होंने नौकरी के बारे में पूछा, तो ढोरे बहाने बनाने लगा और उन्हें अश्विन उपसे नामक व्यक्ति से संपर्क करने के लिए कहा। अश्विन उपसे ने न तो कोई जानकारी दी और न ही पैसे लौटाए।
धोखाधड़ी का अहसास होने पर दीपक कोल्हे ने गणेशपेठ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4) व 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गणेशपेठ पुलिस आरोपियों का पता लगाने और धोखाधड़ी की राशि बरामद करने के लिए मामले की आगे जांच कर रही है।