नागपुर।
स्वर्वेद (Swarveda) फाउंडेशन एवं श्रीकृपा कथक नृत्य विद्यालय, नागपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला जठार हॉल सेवा सदन सीताबर्डी में आयोजित की गई। इस जूनियर और सीनियर दो समूहों में आयोजित कार्यशाला को बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली।
मृणाल लिमये ने किया नियोजन
कोलकाता की कथक नृत्यांगना प्रियंका साहा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने तोड़ा, टुकड़ा, लयकारी, ठुमरी आदि कथक शैलियों में निपुणता हासिल की। उनके साथ तबले पर रवि सातफले और हार्मोनियम पर विजय येलुरे ने संगत की। इस कार्यशाला का नियोजन मृणाल लिमये ने किया। इस अवसर पर कथक गुरु श्रीमती दुरूगकर, उर्मिला राउत, सुपर्णा बनर्जी, रितिका दलाल और दीप्ति काले को सम्मानित किया गया। कार्यशाला का समापन नृत्य प्रदर्शन और प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ। वरिष्ठ नृत्य गुरु श्रीमती ललिता हरदास द्वारा विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। मॉयल इंडिया के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला की सफलता में रसिका जोशी और यश धारगावे का बहुमूल्य सहयोग महत्वपूर्ण रहा