(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
फॉरेक्स ट्रेडिंग में लाखों रुपए गंवाए जाने से आहत मेयो हॉस्पिटल (Mayo Hospital) के फार्मासिस्ट ने होटल के कमरे में खुदकुशी की है. यह घटना सेंट्रल एवेन्यू की राजधानी होटल में हुई. मृतक अक्षय मैयालाल बाहेकर (51) छिपिया, गोंदिया है. बाहेकर मेयो हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट थे. उनका परिवार गोंदिया में रहता है. वह मानेवाड़ा में रहते थे. 3 सितंबर से सेंट्रल एवेन्यू की राजधानी होटल के कमरा नंबर 302 में ठहरे हुए थे.
3 सितंबर की रात कमरे में जाने के बाद से उनका कोई प्रतिसाद नहीं मिल रहा था. उन्होंने भोजन अथवा कोई अन्य सामान भी नहीं बुलाया था. इससे होटल कर्मियों को संदेह हुआ. उन्होंने बाहेकर को आवाज दी. कोई प्रतिसाद नहीं मिलने पर होटल कर्मियों ने मास्टर चाबी से दरवाजा खोला. उन्हें बाहेकर बेहोशी की अवस्था में नजर आए. होटल कर्मियों ने उन्हें मेयो हॉस्पिटल पहुंचाया. वहां मृत घोषित कर दिया गया. होटल कर्मियों ने गणेश पेठ पुलिस को सूचना दी. पुलिस को होटल के कमरे में सुसाइड नोट मिला. इसमें फॉरेक्स ट्रेडिंग में बड़ी राशि गंवाने की वजह से खुदकुशी किए जाने का उल्लेख था. बाहेकर कथित वन रॉयल फॉरेक्स कंपनी में निवेश करते थे. कंपनी के रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव समीर पाटिल और अर्जुन मेहता के संपर्क में थे.
बाहेकर ने 40 से 50 लाख रुपए का निवेश किया था. उन्हें काफी मुनाफा होने का झांसा दिया गया था. बाहेकर मूल राशि और मुनाफा हासिल करने के लिए तकादा कर रहे थे. उन्हें लगातार तरह-तरह के बहाने बताए जा रहे थे. ठगी का शिकार होने का अहसास होने से बाहेकर अवसाद की चपेट में आ गए थे. बताया जाता है कि बाहेकर ने खुद की जमा पूंजी के अलावा लोगों से उधार राशि भी ली थी. सब कुछ गंवाने से हताश हो गए थे. इसी वजह से बाहेकर द्वारा जहर का सेवन करके खुदकुशी किए जाने का संदेह है. गणेशपेठ पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है. फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वालों के खिलाफ ठगी के साथ खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला भी दर्ज किया जाना तय है.