२७२ गणेश मंडलों को मिली अनुमति

07 Sep 2024 16:40:33
- ४६ आवेदन हुए रद्द, अब भी जारी है प्रक्रिया

Ganesh Mandals (Image Source : Internet)
 
नागपुर।
गणेश मूर्तियों को स्थापना को लेकर हाल ही में मंडलों के लिए हाईकोर्ट की ओर कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए जिसके आधार पर मनपा ने प्रक्रिया तय की है। मंडलों को गणेश स्थापना की अनुमति देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। मनपा ने दी जानकारी के अनुसार अब तक ९२९ मंडलों की ओर से अनुमति मांगी गई है जिनमें ४५१ आवेदन की जांच और मंजूरी की प्रक्रिया की जा रही है, जबकि २७२ आवेदनों अनुमति देने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। बताया जाता है कि १६० मंडलों ने शुल्क का भुगतान भी है।
 
जबकि शर्तों के अनुसार आवेदन में कुछ खामियां पाई जाने के कारण ४६ आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। पीओपी मूर्तियों को लेकर हाईकोर्ट की सख्ती के बाद मनपा की एनडीएस टीम सभी जोन में कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को दस्ते ने जहां ९२ दुकानों की जांच की वहीं १६ दुकानों में पीओपी की मूर्तियां पाई जाने के कारण ११५ मूर्तियां जब्त कर १६,००० रुपए का जुर्माना वसूल किया। मनपा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ६ जोन में पीओपी की मूर्तियां प्राप्त हुई।
Powered By Sangraha 9.0