(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
वाहन की डीलरशिप देने के नाम पर एक व्यक्ति से रिश्तेदार और व्यापारी ने धोखाधड़ी की है. सीताबर्डी निवासी विप्लव त्रिपाठी की उनके रिश्तेदार जबलपुर निवासी निहाल तिवारी ने पिक्सल अप्लायंसेस एंड इंफो सिस्टम कंपनी के संचालक राजा अजमानी, जयपुर से पहचान कराई थी. दोनों के बताने पर त्रिपाठी ने सीताबर्डी में श्री शक्ति ऑटोमोबाइल के नाम से दुकान आरंभ की थी. उन्होंने दोनों को 12 वाहन का आर्डर दिया था. उनके स्वाते में 14.32 लाख रुपए भेजे थे.