(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पार्किंग एरिया में कुछ वाहन चालकों की दबंगई उफान पर है. शुक्रवार की सुबह एक ऐसा ही मामला देखने में आया जहां एक ई-रिक्शा ड्राइवर (E rickshaw driver) ने पार्किंग चार्ज को लेकर हुई बहस में जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. इसकी गूंज मिहान इंडिया लिमिटेड (एमआईएल) तक पहुंची. इसके बाद आरोपी ऑटो चालक को पकड़कर सोनेगांव पुलिस के हवाले किया गया.
शुक्रवार की सुबह इंडिगो एयलाइंस की फ्लाइट से नागपुर पहुंचने के बाद हुड़केश्वर के जानकीनगर निवासी यात्री हितेश श्रेभारकर (34) ने घर जाने के लिए ई-रिक्शा बुक किया. इस बीच आरोपी रिक्शा चालक सागर सुरेंद्र मानवटकर (20 वर्ष) ने उसे पार्किंग चार्ज अतिरिक्त देने की बात की. इसे लेकर चालक व यात्री के बीच बहस हो गई. धक्का-मुक्की के साथ बढ़ता ये विवाद जोरदार चांटे में तब्दील हो गया. शिकायत के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसी व एमआईएल के कर्मचारियों ने सोनेगांव पुलिस थाने में शिकायत की. इसके बाद आरोपी ई-रिक्शा चालक को सोनेगांव थाने लाया गया फिर डीसीपी के समक्ष पेश किया गया.
नजर न आए ये बंदा
यात्री को चांटा मारने की हिमाकत करने वाला ई-रिक्शा चालक अब एयरपोर्ट परिसर में नजर नहीं आएगा. दरअसल, एमआईएल ने इस घटना के बाद परिसर के वाहन चालकों को निर्देश दिया है कि आरोपी ई-रिक्शा चालक यदि यहां नजर आए तो उसे सूचित किया जाए. उसे एयरपोर्ट परिसर में देखते ही बाहर खदेड़ दिया जाएगा. सूत्रों के अनुसार इससे पूर्व भी कुछ टैक्सी वालों के बीच विवाद देखने में आ चुका है.