- एमआईडीसी थाने में मामला दर्ज
(I
mage Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर देने वाली एक गटना एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के तहत सामने आई है। सगे बाप ने ही अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ अश्लील हरकतें की जिसे उसकी पत्नी ने देख लिया। नराधम बाप के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे के करीब मासूम की मां घर के पिछे बर्तन मांज रही थी।आरोपी पिता अपनी 5 वर्षीय बेटी के साथ कमरे में सोया हुआ था। अचानक मां को अपनी बेटी के रोने की आवाज आई। वह सामने के कमरे में गई तो उसकी बेटी रो रही थी तथा उसके कपड़े घुटने से नीचे तक सरके हुए थे। आरोपी उसकी कमर पर हाथ घुमाकर अश्लील हरकतें कर रहा था। पत्नी ने तत्काल बेटी को अपने कब्जे में लेकर आरोपी से अश्लील हरकत के बारे में पूछा तो आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ गालीगलौच कर उसकी पिटाई कर दी। बेटी को लेकर मां एमआईडीसी थाने पहुंची तथा शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ धारा 75, 115 (2), 352 भारतीय न्याय संहिता सहधारा 10, 12 बालकों का लैंगिक अपराध से संरक्षण के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।