महाराष्ट्र सरकार ने श्री विठ्ठल मंदिर के पुनर्विकास के लिए 164.62 करोड़ रूपए किए मंजूर

06 Sep 2024 15:52:09

Shree Vitthal Temple
 
नागपुर:
विदर्भ का पंढरपुर कहे जाने वाले धापेवाड़ा स्थित्त श्री विठ्ठल मंदिर (Shree Vitthal Temple) के पुनर्विकास के लिए राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए 164.62 करोड़ की राशि मंजूर कर दी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में राज्य शिखर समिति की बैठक आज मंत्रालय में हुई। जिसमें धापेवाड़ा स्थित्त श्री विठ्ठल मंदिर के पुनर्विकास के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए यह राशि जारी की। इसी के साथ सरकार ने अमरावती जिले के रिद्धपुर तीर्थक्षेत्र सहित राज्य के आठ तीर्थक्षेत्रों के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि, इन विकास योजनाओं के सफल कार्यान्वयन से महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों के पर्यटन विकास को बढ़ावा मिलेगा।"
 
मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, यह वर्ष श्री चक्रधर स्वामी का आठ सौवां जयंती वर्ष है। साथ ही आज उनकी जयंती भी है, इस अवसर पर महानुभाव पंथ के तीर्थों के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने भक्ति धाम प्रलादपुर में श्री संत गुलाबराव महाराज तीर्थस्थल के विकास के लिए दो चरणों में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने सोलापुर जिले के अरन गांव, जो संत सावता माली का गांव है को ए श्रेणी का तीर्थ स्थल घोषित करने के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया।
 
इन क्षेत्रों के विकास के लिए निधि हुई जारी:
* ग्रामीण विकास विभाग के अमरावती जिले के श्री संत गुलाबराव महाराज तीर्थ के प्रथम चरण के लिए 25 करोड़ सहित रिद्धपुर तीर्थ के लिए 14.99 करोड़।
* बीड जिले के श्री पंचलेश्वर तीर्थ के लिए 7 करोड़ 90 लाख, श्री क्षेत्र पोहिचा देव तीर्थ के लिए 4 करोड़ 54 लाख।
* वर्धा जिले में श्री गोविंद प्रभु देवस्थानम के लिए 18 करोड़ 97 हजार की विकास योजना, जालना जिले में जालीचा देव तीर्थ के लिए 23 करोड़ 99 लाख की विकास योजना को मंजूरी दी गई है।
* नागपुर जिले के धापेवाड़ा में श्री विट्ठल मंदिर देवस्थान के विकास के लिए 164.62 करोड़
* कोल्हापुर जिले के वडांगय में शिव पार्वती झील के सौंदर्यीकरण के लिए 14.97 करोड़ की निधि को मंजूरी दी गई।
 
Powered By Sangraha 9.0