डीसीपी लोहित मतानी की शहर में वापसी

06 Sep 2024 17:09:21
- निमित गोयल का मुंबई तबादला

DCP Lohit Matani 
नागपुर।
शहर में डीसीपी के रूप में काम कर चुके जांबाज आईपीएस अधिकारी लोहित मतानी (Lohit Matani) को फिर से नागपुर शहर में डीसीपी के रूप में भेजा गया है। वे संप्रति भंडारा के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं। दूसरी ओर शहर में कार्यरत डीसीपी निमित गोयल का तबादला मुंबई कर दिया गया है।
 
गृह मंत्रालय ने डीसीपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किए हैं। हाल ही मतानी का तबादला मुंबई किया गया था लेकिन अब निर्णय में परिवर्तन करते हुए उन्हें नागपुर शहर में तैनाती दी गई है। मतानी नागपुर में तैनात सभी डीसीपी अधिकारियों में सबसे सीनियर बनाए जा रहे हैं। शहर में परिमंडल क्र. 1 तथा 3 के डीसीपी का कामकाज संभाल चुके लोहित मतानी ने अपनी कार्यप्रणाली से शहर के अपराधियों में पुलिस के प्रति खौफ पैदा कर दिया था। भंडारा में तबादला होने पर उन्होंने रेत माफियाओं को कड़ा सबक सिखाया। उनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में रेत माफियाओं पर विभिन्न कार्रवाइयां की गईं जिससे राजनीतिक नेताओं का संरक्षण प्राप्त रेत माफियाओं में खलबली मच गई थी। अब यह देखना रोचक होगा कि नागपुर शहर में आने के बाद बाद शहर के पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल लोहित मतानी को कौन सी जिम्मेदारी देते हैं। मतानी के साथ आईपीएस ग्रेड-2 में नियुक्ति देकर महक स्वामी और निथीपुड़ी रश्मिता राव को बतौर डीसीपी नागपुर शहर भेजा गया है। नागपुर ग्रामीण में अपना प्रोबेशन कर रहे आईपीएस दीपक अग्रवाल को नागपुर ग्रामीण उपविभाग और वृष्टि जैन को उमरेड उपविभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Powered By Sangraha 9.0