छत्तीसगढ़ में फिर बरसेंगी बारिश, येलो अलर्ट जारी

06 Sep 2024 17:29:48
yellow alert in chhattisgarh
(Image Source : Internet)
 
रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश का नामो निशान नहीं था, तो वही अब बारिश झूमकर बरसाने की तैयारी में है। गुरुवार रात राजधानी रायपुर के साथ कई इलाको में हलकी से लेकर माध्यम बारिश आई थी। वेदर रिपोर्ट ने आने वाले कुछ घंटो में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, बस्तर, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले में भारी बारिश हो सकती है। आने वाले कुछ दिनों में यहाँ भरी बारिश की आसार रहेंगे 
1 जून से 5 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में औसत बारिश 934.9 मिमी रही। बीजापुर में सबसे ज्यादा 1988.6 मिमी, और बेमेतरा में सबसे कम 501.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। अन्य प्रमुख जिलों में सरगुजा 515.6 मिमी, सूरजपुर 923.0 मिमी, बलरामपुर 1336.9 मिमी, जशपुर 796.6 मिमी, कोरिया 936.2 मिमी, और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 936.8 मिमी बारिश हुई है।
Powered By Sangraha 9.0