(Image Source : Internet)
नागपुर:
विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की तारीखों का भले अभी ऐलान नहीं किया गया है लेकिन उसके पहले भारतीय जनता पार्टी संगठन को मजबूत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी के तहत विधानसभा चुनाव के लिए नागपुर जिले के चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने उपराजधानी में डेरा डाल लिया है। विजयवर्गीय जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और पार्टी नेताओं नेताओं सहित विभिन्न समूहों के साथ बैठक कर रहे।
विधनसभा चुनाव को देखते भाजपा ने मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को नागपुर जिले की 12 विधानसभा सीटों का प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी बनते ही विजयवर्गीय नागपुर मे डेरा डालकर बैठ गए हैं।