सेना के वाहन ने युवक को कुचला

06 Sep 2024 17:26:40
 
Army vehicle crushed young man
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
सेना वाहन ने दोपहिया सवार युवक को कुचल डाला. इस घटना से गुस्साए नागरिकों ने गुरुवार की दोपहर कामठी के छावनी परिसर में रास्ता रोको आंदोलन करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा मुआवजा देने की मांग की. इससे कुछ देर के लिए तनाव निर्माण हो गया. मृतक कुणाल नंदा कुलसंगे (18) गोरा बाजार, छावनी है, कुणाल बुधवार की रात 8 बजे अपने मित्र के साथ दोपहिया पर सवार होकर सामान खरीदने के लिए जा रहा था. उसी वक्त तोप चौक पर सेना क्यूआरटी के वाहन ने दोपहिया को टक्कर मार दी. सेना वाहन की चपेट में आकर कुणाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे अस्पताल पहुंचाने पर मृत घोषित कर दिया गया. पुरानी कामठी पुलिस ने सेना वाहन चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज किया.
 
आज कुणाल का पोस्टमार्टम हुआ. इसके बाद परिजन कुणाल का शव लेकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान गरुड चौक के पास कुणाल के परिजन ठहर गए. वह शव के साथ गरुड चौक पर प्रदर्शन करने लगे. उनका कहना था कि सेना वाहन चालक की वजह से कुणाल की मौत हुई है. दोषी वाहन चालक को गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, सेना के वाहन चालक लापरवाही से वाहन चलाते हैं. परिजनों ने मुआवजा देने की भी मांग की. इससे परिसर में कुछ देर के लिए तनाव हो गया. पुलिस ने नियमों का हवाला देते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हुए. पुलिस ने सेना अधिकारियों को वाहन और उसके चालक का ब्यौरा मांगा है.
Powered By Sangraha 9.0