पीओपी मूर्ति बेचने वाले 17 केंद्रों पर कार्रवाई

06 Sep 2024 17:21:17
 
POP idols
 
नागपुर।
नागपुर महानगरपालिका के उपद्रव शोध पथक (एनडीएस) दस्ते ने शहर के 93 मूर्ति बिक्री केंद्रों की जांच की। इस दौरान 17 मूर्ति बिक्री केंद्रों पर पीओपी की मूर्तियां (POP idols) बिक्री होती हुई पाई गई। प्रत्येक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर बिक्री केंद्र से 69 मूर्तियां जब्त कर ली गईं। पिछले सप्ताह से एनडीएस कार्रवाई कर रही है। सर्वाधिक 5 कार्रवाई गांधीबाग जोन के अंतर्गत की गई।
 
इसके साथ ही धरमपेठ जोन के अंतर्गत एक, हनुमाननगर, नेहरूनगर, लकड़गंज, आसीनगर जोन में 2-2 कार्रवाई की गई। मंगलवारी जोन में तीन मूर्ति बिक्री केंद्रों पर कार्रवाई की गई।
Powered By Sangraha 9.0