वाठोडा में युवक की हत्या, आरोपियों की तलाश जारी

06 Sep 2024 17:50:03
 
Youth murdered
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर:
नागपुर के वाठोडा पुलिस थाना अंतर्गत आराधना नगर में एक अपराधिक प्रवृत्ति के युवक की हत्या कर दी गई. उसका शव उसके घर के पीछे ही दिखाई देने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को मिली थी. पुलिस ने हत्या के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश कर रही हैं.
 
वाठोड़ा पुलिस थाने के आराधना नगर में हत्या की यह घटना हुई. मृतक की पहचान मयूर उर्फ रैपर उके के रूप में हुई है. मयूर अपराधिक प्रवृत्ति का था और उसके खिलाफ इससे पहले चोरी ,घर फोड़ी जैसे करीब आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं. शुक्रवार सुबह मयूर के पड़ोस में रहने वाली एक महिला को मयूर के घर के पीछे ही झाड़ियां में उसका शव दिखाई दिया था. इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
 
पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है और आरोपियों की तलाश कर रही है. मयूर के परिवार में मां और एक छोटा भाई है. मयूर कल सुबह 11:00 बजे घर से निकला था. चर्चा है कि पैसों को लेकर हुए विवाद में उसके साथिया ने ही कहीं और उसकी हत्या की और बाद में उसके शव को उसके घर के पिछे लाकर फेंक कर फरार हो गए. वाठौडा पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
Powered By Sangraha 9.0