कार में बन रही थी डकैती की योजना, 5 आरोपी गिरफ्तार

06 Sep 2024 17:37:44
 
five accused arrested
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर:
कार में सवार होकर डकैती की योजना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए अपराधियों को एमआईडीसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में सतवीर सुरेंद्र हरडे (22) हरिहर नगर, बेसा निवासी, पवन राजेश आर्या (21) मनीष नगर निवासी, संदीप भरत वर्मा (23) महाकाली झोपड़पट्टी निवासी, जीतेंद्र गजेंद्र बेहरा (32) डिगडोह निवासी, कौशिक संजय सावंत (23) काचोरे लान, सोमलवाड़ा निवासी तथा प्रफुल्ल राहजू मेश्राम (22) सावित्री फुले नगर, अजनी निवासी का समावेश है. एमआईडीसी पुलिस के एक दस्ते को 4 सितंबर की रात को कार में सवार आरोपी संदिग्ध अवस्था में नजर आए. पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली. आरोपियों के पास हथियार मिले. आरोपियों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया गया है.
Powered By Sangraha 9.0