भिवापुर के पास ट्रैवल्स-टिप्पर की टक्कर में 5 लोगों की मौत

05 Sep 2024 15:10:03
 
five killed
 (Image Source : Internet/ Representative)
उमरेड।
भिवापुर (Bhiwapur) थाना क्षेत्र के तहत तास ग्राम के समीप एक ट्रैवल्स बस तथा टिप्पर के बीच जोरदार टक्कर होने से ट्रैवल्स बस में सवार 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भिवापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने की है जिसके कारण मृतकों के सही आंकड़े के पुष्टि होने की प्रक्रिया जारी है।
 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गिट्टी से भरे टिप्पर ने यात्रियों से भरी एक निजी ट्रैवल्स बस को टक्कर मार दी। यह बस गड़चिरोली की ओर जा रही थी। हादसा इतना भीषण था बताते हैं कि कम से कम 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य 20 यात्री घायल हो गए। तास ग्राम के नागरिक हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल यात्रियों को बस के बाहर निकालकर उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाने की व्यवस्था की। भिवापुर पुलिस को सूचना दी गई। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नागपुर रेफर किया जा सकता है। टक्कर आमने-सामने होने से बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे के बाद टिप्पर चालक फरार हो गया।
Powered By Sangraha 9.0