Akola : किसान डीबीटी योजना के लाभ से वंचित! E-kYC न होने से 50% किसानों पर असर

05 Sep 2024 11:56:09
 
Farmers deprived of the benefits of DBT scheme
(Image Source : Internet/ Representative)
 
अकोला :
अकोला जिले के लगभग 50 प्रतिशत किसान, ई-केवायसी प्रक्रिया पूरी न करने के कारण सरकार की डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीण किसानों के खातों में सीधा पैसा जमा किया जाता है, लेकिन ई-केवायसी न होने के चलते कई किसान इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
 
योजना का लाभ
राज्य सरकार के अन्न नागरी आपूर्ति विभाग के माध्यम से डीबीटी योजना के तहत एपीएल राशन कार्डधारक किसानों के खातों में अनाज के बदले नकद राशि जमा की जा रही है। अप्रैल 2024 तक आरसीएमएस प्रणाली के अनुसार अकोला जिले में 28,799 राशन कार्ड धारक और 1,09,426 एपीएल कार्डधारक किसानों के खातों में सीधा पैसा जमा किया जाना था। हालांकि, इन किसानों में से केवल 50,306 ने ई-केवायसी प्रक्रिया पूरी की है, जिससे सिर्फ उन्हें ही योजना का लाभ मिल पा रहा है।
 
ई-केवायसी की अनिवार्यता
जनवरी 2023 से जून 2024 तक, इस योजना के अंतर्गत 12.58 करोड़ रुपये की राशि किसानों के खातों में जमा की जा चुकी है। राज्य सरकार के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों के प्रति व्यक्ति को 150 रुपये देने का प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर 170 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है। हालांकि, ई-केवायसी न होने के कारण 50 प्रतिशत से अधिक किसान इस राशि से वंचित हैं।
 
जिला प्रशासन का आह्वान
जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपनी नजदीकी बैंक जाकर ई-केवायसी प्रक्रिया पूरी करें ताकि उन्हें भी इस योजना का पूरा लाभ मिल सके।
Powered By Sangraha 9.0