राजनांदगांव एवं आलेवाही स्टेशन में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन

04 Sep 2024 16:23:46
 
Safety seminar
 
नागपुर।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के संरक्षण विभाग द्वारा संरक्षा से संबंधित कर्मचारियों में सजगता एवं संरक्षा के साथ कार्य करने के प्रति जागरूकता लाने हेतु निरंतर पर संरक्षा संगोष्ठी (Safety seminar) का आयोजन किया जाता है। इस संगोष्ठी में स्टेशन मास्टर, चालक, परिचालक गार्ड, फिटर, एसएसई, जेई, डीटीआई, पाइंटमैन, गेटमैन आदि को समय-समय पर संगोष्ठी के माध्यम से शिक्षित किया जाता है ताकि संरक्षा नियमों की पूरी जानकारी अद्यतन रखने तथा संरक्षा नियमों का पालन करते हुए अपने कार्यों का निष्पादन सर्तकता एवं सजगता के साथ कर सकें।
 
इसी कड़ी में हाल ही में श्री के. एम. गजभिये वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में श्री आइ.के.लोहिया की अध्यक्षता में आलेवाही तथा राजनांदगांव स्टेशनों में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस संगोष्ठी में दुर्घनाओं के संभावित कारणों उजागर कर दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों एवं इस दौरान ली जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही रेल फ्रेक्चर की स्थिति में ट्रैक की सुरक्षा, सिग्नल की खराबी एवं रखरखाव के समय बरतने वाली सावधानियों, शंटिंग ऑपरेशन के दौरान सावधानी, हॉट एक्सल और ब्रेक बाइंडिंग के दौरान सावधानी, अनलोडिंग पाइंट्स पर वैगन के दरवाजों का सही ढंग से बंद होना सुनिश्चित, चालक एवं सहायक चालकों का कर्तव्य जैसे अनेक गहन मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस संगोष्ठी में कुल 166 अधिकारियों व कर्मियों ने भाग लिया।
Powered By Sangraha 9.0