नागपुर।
कांग्रेस की ओर से शुरू किये गये फेरबदल के तहत सहसचिव नितीन कुंभलकर (Nitin Kumbhalkar) को स्थायी रखते हुए कोषाध्यक्ष के साथ जोड़ दिया गया है। आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस पद पर नागपुर के पदाधिकारी को पहली बार अवसर मिला है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गत सप्ताह नये सचिव, सह सचिव की नियुक्ति की हैं।
इसमें प्रफुल्ल गुडधे को सचिव नियुक्त कर हरियाणा का सह प्रभारी बनाया गया है। सचिव व गुजरात के सहप्रभारी रामकिशन ओक्षा व महासचिव नितिन कुंभलकर को स्थायी रखा गया है। मुकुल वासनिक व अविनाश पांडे राष्ट्रीय महासचिव है। कुंभलकर को कोषाध्यक्ष सहित जोड़े जाने से राष्ट्रीय समिति में नागपुर का दबदबा कायम हैं। खरगे ने मंगलवार को दिल्ली में नए पदाधिकारियों की बैठक ली। इसमें आगामी काल को देखते हुए दिशा निर्देश दिये गये। कोषाध्यक्ष पद अत्यंत विश्वसनीय व्यक्ति को सौंपा जाता है। इस टीम में नितिन कुंभलकर के माध्यम से नागपुर को पहली बार ऐसा मान मिला है ऐसा माना जाता है।
जनवरी २०२० से सहसचिव कुंभलकर के पास महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दक्षिण के सभी राज्य सहित १४ राज्यों की कांग्रेस पार्टी की संपत्ति की जानकारी संकलित करने की जवाबदारी सौंपी गई हैं।