तुमसर के विधायक राजू कारेमोरे पर फिर गंभीर आरोप! महिला अधिकारी को धमकाने का ऑडियो वायरल

    30-Sep-2024
Total Views |

Serious allegations against Tumsar MLA Raju Karemore
(Image Source : Internet/ Representative)
 
भंडारा :
तुमसर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजू कारेमोरे एक बार फिर विवादों में हैं। राजू कारेमोरे का नाम अक्सर उनके असभ्य और आपत्तिजनक बयानों के चलते सुर्खियों में रहता है। 2022 में पुलिस स्टेशन में हंगामा करने और महिला कांस्टेबल सहित अन्य पुलिसकर्मियों को गाली देने और धमकाने के आरोप में उन पर मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद, कुछ महीनों के भीतर उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को भी अश्लील भाषा में गाली दी थी। अब, हाल ही में विधायक कारेमोरे का एक और विवादित ऑडियो क्लिप वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने तुमसर नगर परिषद की मुख्याधिकारी करिश्मा वैद्य को फोन पर धमकी दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
 
मिली जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) की जन सन्मान यात्रा के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार तुमसर आए थे। इस कार्यक्रम की तैयारियों के लिए विधायक कारेमोरे ने बड़े इंतजाम किए थे, लेकिन नगर परिषद की ओर से कोई सहयोग नहीं मिला। कार्यक्रम के विफल होने पर नाराज होकर कारेमोरे ने मुख्याधिकारी वैद्य को फोन कर गाली-गलौज की और उन्हें परिणाम भुगतने की धमकी दी। वायरल ऑडियो में, विधायक कारेमोरे कहते सुने गए, "वैद्य मैडम, आपने जानबूझकर मेरे कार्यक्रम का सत्यानाश किया। कोई कर्मचारी सहयोग नहीं कर रहा था। आपसे बदला लूंगा।" ऑडियो में उन्होंने कई बार अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया।
 
इस घटना के बाद, हर स्तर पर विधायक कारेमोरे की कड़ी आलोचना हो रही है। जहां उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने महिला सशक्तिकरण की बात की थी, वहीं उन्हीं के पार्टी के विधायक द्वारा महिला अधिकारी के साथ ऐसा व्यवहार सवाल खड़े कर रहा है। इस घटना के बाद, राजू कारेमोरे की अगली चुनावी उम्मीदवारी पर भी सवाल उठ रहे हैं, और पार्टी के भीतर उनके नाम पर पुनर्विचार की चर्चा हो रही है।