मोदी सरकार की पहल : कोरवा समुदाय के लिए पक्के मकान की सौगात

30 Sep 2024 16:43:20
permanent house for korwa community
(Image Source : Internet)

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पहाड़ी कोरवा समुदाय, जो एक विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (Particularly Vulnerable Tribal Group) है, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले पक्के मकानों से बेहद खुश है। इन परिवारों ने पक्के मकान मिलने पर अपनी सुरक्षा और जीवन स्तर में सुधार की बात कही है।

पहाड़ी कोरवा समुदाय के एक लाभार्थी ने बताया कि उन्हें पहले मिट्टी के घरों में रहना पड़ता था, जहां बिच्छू और सांप जैसे जहरीले जीवों का खतरा बना रहता था। उन्होंने कहा, "चार पीढ़ियों के बाद हमें अब एक पक्का मकान मिला है, और हम अब अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।" एक महिला लाभार्थी ने भी खुशी जताते हुए कहा, "पहले हमें अस्थायी झोपड़ियों में रहना पड़ता था, लेकिन अब पक्के मकान मिलने से हमारी स्थिति बेहतर हो गई है।"

जिला प्रशासन के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को चार किस्तों में 2 लाख रुपये दिए जाते हैं, इसके साथ ही 45 दिनों का श्रम भुगतान और शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रुपये भी दिए जाते हैं।

बलरामपुर जिले में करीब 5000 PVTG परिवार रहते हैं, जिनमें से अधिकतर अभी भी मिट्टी से बने अस्थायी मकानों में रहते हैं। बारिश के मौसम में इन मकानों में पानी टपकता था और उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान मिलने से उनकी समस्याएं काफी हद तक हल हो गई हैं।
Powered By Sangraha 9.0