नागपुर।
राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव कि तैयारी जोरों पर चल रही है। इसे देखते हुए एक नया चेहरा नया नाम सामने आ रहा है। गरीब नवाज खिदमत कमेटी की मुख्य संयोजक शायदा अहमद खान (Shyda Ahmad Khan) चिश्ती का नाम मध्य नागपुर में चल रहा है। शायदा खान पिछले कई वर्षो से महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग में है और गरीब नवाज खिदमत कमेटी की मुख्य संयोजक हैं। शायदा खान हमेशा जरूरतमंद महिलाओं कि मदद करती रहती हैं। यही वजह है कि मध्य नागपुर में शायदा खान को महिलाओं का पूरा सहयोग मिल रहा है।
मध्य नागपुर कि महिलाएं चाहती हैं कि महिलाओं के हक व अधिकारों के लिए अब कि बार शायदा खान को निर्दलीय उम्मीदवार बनकर मध्य नागपुर से चुनाव लड़ना होगा और महिलाओं के हक एवं अधिकारों के लिए चुनाव जीत कर विधानसभा मे जाना होगा। सहयोगी महिलाओं में रेशमा बाजी, जैतून बाजी, नूरजहाँ अन्सारी, ममता कामड़े, सुनीता मेश्राम, संजना सिंह, अनीता जैन, रेहान खान आदि महिलाओं का समावेश है। सभी चाहती हैं कि मध्य नागपुर से अब कि बार महिला उम्मीदवार शायदा खान जीत कर आएं और महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने में योगदान दे।