नागपुर :
मध्य रेलवे ने नागपुर-पुणे-नागपुर द्वि-साप्ताहिक एसी सुपर- फास्ट स्पेशल ट्रेन की फेरी बढ़ाने की घोषणा की है. इसके तहत 6 अतिरिक्त फेरियां चलाई जाएंगी. 01201 नागपुर-पुणे एसी स्पेशल ट्रेन 21 अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को नागपुर से शाम 7.40 बजे छूटकर अगले दिन सुबह 11.25 बजे पुणे पहुंचेगी. वहीं, 01202 पुणे-नागपुर एसी स्पेशल ट्रेन 22 अक्तूबर से 12 नंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पुणे से दोपहर 3.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.30 बजे नागपुर आएगी. इस ट्रेन में 18 एसी 3 टियर और 2 जनरेटर कार कोच होंगे. ट्रेन की रिजर्वेशन बुकिंग 6 सितंबर से शुरु होगी.