(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर :
सौतेली मां और परिजनों के बर्ताव से आहत होकर घर से पलायन करनेवाले नाबालिग को पुलिस ने खोज निकाला है. जानकारी के अनुसार, नाबालिग के मां की दो साल पहले मृत्यु हो गई है. उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली है. सौतेली मां के घर आने के बाद से नाबालिग परेशान रहने लगी थी. उसकी परिजनों से बात भी नहीं होती थी. 25 अगस्त की सुबह नाबालिग घर से चली गई