चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

03 Sep 2024 15:39:16
 
Four accused arrested
 
नागपुर:
चोरी में लिप्त कबाड़ी सहित चार आरोपियों को हुड़केश्वर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में योगेश उर्फ लक्की रमेश साहू (27) महाकाली नगर निवासी, शेख हुसैन उर्फ बब्बू कबाड़ी (50) बजरंग नगर निवासी, शेख राजा शेख बाबर (21) तथा शेख जुबेर शेख जफर (29) दोनों ताजाबाद निवासी का समावेश है.
 
लक्की साहू ने एक निर्माणाधीन इमारत से केबल चुराकर बब्बू कबाड़ी को बेचा था. पुलिस ने लक्की को गिरफ्तार में लिया. उसकी सूचना पर बब्बू को हिरासत में लेकर गलाए गए केबल का तांबा बरामद किया गया. इसी तरह शेख राजा और शेख जुबेर ने ई-रिक्शा की बैटरी चुराई थी.
 
Powered By Sangraha 9.0