मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग! औकात में रहो वरना मारे जाओगे की मिली धमकी

03 Sep 2024 14:13:31

firing at famous punjabi singer ap dhillon house (Image Source - Internet)
 
 
कनाडा : कनाडा में रह रहे पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर मंगलवार को लगातार गोलियां चलने की खबर तेजी से वायरल हो रही है। जिसके बाद खुद एपी ढिल्लो ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वह सुरक्षित हैं। उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई और उनके साथ काम कर रहे उनके सहकर्मी भी सही सलामत है। हालांकि ये हमला क्यों हुआ इसके बारे में उन्होंने अब तक कुछ बताया नहीं।
बता दे, मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लो का घर कनाडा के वैंकूवर विक्टोरिया आइलैंड में है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा को इसका जिम्मेदार बताया जा रहा है। इस पोस्ट में सलमान खान और ढिल्लो के रिश्ते को लेकर भी बताया गया है। औकात में रहो वरना मारे जाओगे ऐसा भी पोस्ट में लिखा गया है। जिस अंडरवर्ल्ड की तुम कॉपी कर रहे हो वो जिंदगी हम असल में जी रहे है। कनाडा की सुरक्षा एजेंसी इसके पीछे लगी हुई है और गुनहगारों का पता कर रही है। इसी साल मशहूर अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर भी फायरिंग की गई थी। जिसमें 2 मोटर सायकल युवा शामिल थे। हालांकि उन्हें 2 दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
Powered By Sangraha 9.0