(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
राज्य सरकार की महत्वकांशी योजना लाड़ली बहना को महिलाओं द्वारा बड़ी अच्छी प्रतिक्रिया सामने आई है। राज्य की करीब एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने अभी तक इस योजना में पंजीयन किया है। जिसके तहत महिलाओं को 1500 रुपए महीना और साल के 18 हजार रूपये दिया जाएगा। महिलाओं को दो महीने के पैसे मिल चुके हैं। इसी बीच योजना को लेकर राज्य महिला वा बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बड़ा ऐलान किया है।
ज्ञात हो कि, लाड़ली बहना योजना के पंजीयन की आखिरी तारीख 31 अगस्त थी, जिसे सरकार ने बढाकर 30 सितंबर कर दिया है। लेकिन बाद जो महिलाएं दस्तावेज जमा करने के या अन्य कारणों से फार्म नहीं भर पाई हैं, वह भी इसमें पंजीयन करा सकती हैं। योजना के तहत अभी जितनी महिलाओं का पंजीयन हुआ है। उसमें से सभी को जुलाई और अगस्त महीने यानी 3000 हजार रुपए मिले हैं।
पंजीयन की तारीख बढ़ने के बाद महिलाओं के आवेदन भरने का काम लगातार जारी है। इसी बीच मंत्री अदिति तटकरे ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, जिन महिलाओं का पंजीयन 31 अगस्त तक या उसके पहले हुए हैं उन्हें 3000 रूपये मिलेंगे। वहीं जो 1 सितंबर से पंजीयन करेगा उसे केवल 1500 रुपये दिए जाएंगे। यानी की पहले दो महीने के पैसे उसे नहीं मिलेंगे। मंत्री ने कहा कि, अब योजना में महिलाएं जिस महीने से शामिल होंगी उसी महीने से उन्हें पैसे मिलेंगे।
जुलाई महीने से लाभ मिलने का किया था ऐलान
राज्य के बजट में वित्तमंत्री अजित पवार ने लाड़ली बहना योजना की घोषणा की थी। राज्य सरकार ने एक जुलाई से इस योजना को लागू करने का निर्णय लिया था। शुरुआत में केवल 15 दिनों के अंदर रजिस्ट्रेशन करने की बात कही थी। हालांकि, बाद में इसे बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया था। इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने ऐलान किया था कि, अगर कोई अगस्त या सितंबर महीने में भी इस योजना में शामिल होगा उसे जुलाई महीने से ही रकम मिलेगी। हालांकि, मंत्री तटकरे के इस बयान से तीन महीने की राशि के इंतजार में बैठी महिलाओं को बड़ा झटका लगा है।