चौथे राउंड में बच्चों के लिए प्रवेश प्रक्रिया का विस्तार

    24-Sep-2024
Total Views |
-  27 सितंबर तक जमा किये जा सकते हैं आवेदन

RTE fourth round 
नागपुर।
निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत स्ववित्तपोषित विद्यालयों, निजी गैर सहायता प्राप्त एवं निजी स्थायी गैर सहायता प्राप्त विद्यालयों (अल्पसंख्यक विद्यालयों को छोड़कर) में कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चों के लिए 25 प्रतिशत प्रवेश प्रक्रिया क्रियान्वित की जा रही है। आरटीई (RTE) वेटिंग लिस्ट के तीसरे राउंड में बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया जारी है।
 
सत्यापन समिति के पास 27 सितंबर तक आवेदन जमा किये जा सकेंगे। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कमजोर एवं वंचित वर्गों के लिए 25 प्रतिशत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया हेतु चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची 20 जुलाई को निम्नलिखित वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे प्रतीक्षा सूची वाले बच्चों के तीसरे दौर की प्रवेश प्रक्रिया के लिए 27 सितंबर तक संपूर्ण दस्तावेजों के साथ तहसील सत्यापन समिति से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें।
 
माता-पिता को केवल एसएमएस पर निर्भर रहने के बजाय आरटीई पोर्टल पर आवेदन स्थिति टैब पर अपने बच्चे का आवेदन नंबर दर्ज करके आवेदन की स्थिति की जांच करनी चाहिए। समय-समय पर दिये गये निर्देशों का अवलोकन करें एवं निर्देशों का पालन करें। जिला परिषद के शिक्षा विभाग ने अपील की है कि छात्र किसी भी प्रलोभन और लालच में न पड़ें और प्रवेश के लिए तहसील सत्यापन समिति के पास फर्जी दस्तावेज जमा न करें।