जलयुक्त शिवार योजना के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें

20 Sep 2024 17:12:33
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनायक महामुनि ने दिए निर्देश, जिला स्तरीय अटल भूजल प्रशिक्षण सम्पन्न

Jalyukt Shivar Yojana 
नागपुर।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनायक महामुनि ने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि जलयुक्त शिवार (Jalyukt Shivar Yojana) शासन की महत्वपूर्ण योजना है तथा योजना के लंबित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए।
 
वे जलयुक्त शिवार अभियान 2.0 कार्यकारिणी समिति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी रवीन्द्र मनोहरे, भूजल सर्वेक्षण एवं विकास प्रणाली के वरिष्ठ भूविज्ञानी डॉ. वर्षा पी माने, जिला परिषद लघु सिंचाई विभाग कार्यकारी अभियंता इस अवसर पर उपस्थित थे।
 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह-अध्यक्ष विनायक महामुनि ने जलयुक्त शिवार योजना के उद्देश्य एवं विभागों को दी गई निधि की समीक्षा की। उन्होंने यह भी कहा कि जिन विभागों को तकनीकी स्वीकृति और प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है, वे योजना पर तेजी से काम करें।
 
इस अवसर पर जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग, भूजल सर्वेक्षण एवं विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय अटल भूजल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। किसान उत्पादक कंपनियों का पंजीकरण कैसे करें इसके निदेशक सी.ए. इसके लिए आवश्यक बातों की जानकारी लेने की बात कही गई। इस अवसर पर किसान उत्पादक कंपनी के प्रबंधन एवं उद्योग के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को आसान खेती के लिए गांव में किसान उत्पादक कंपनी बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे समय और धन की बचत होगी, किसान नियमित तुलनात्मक रिपोर्ट जमा करें। इस अवसर पर कृषि विभाग, भूगर्भ जल सर्वेक्षण एवं विकास विभाग, लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई।
Powered By Sangraha 9.0