एसटी की टक्कर से रेलवे कर्मचारी गंभीर

02 Sep 2024 15:09:11
- मानस चौक में हुई घटना

collision with ST 
नागपुर।
तेज रफ्तार एसटी चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना लोहा पुल के पास मानस चौक पर हुई। इस मामले में सीताबर्डी पुलिस ने शाहूनगर, मानेवाड़ा निवासी घायल जगदीश गावंडे (49) की शिकायत पर आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और बस को थाने में जमा करा दिया है।
 
जगदीश गवांडे एक रेलवे कर्मचारी हैं। उनकी ड्यूटी नागपुर रेलवे स्टेशन पर है। शनिवार शाम को करीब पौने छह बजे वह काम से घर जा रहा था। लोहा पुल के पास एसटी बस के चालक ने वाहन को तेजी और लापरवाही से चलाया और जगदीश की बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें तुरंत रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में फरियादी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर सीताबर्डी पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Powered By Sangraha 9.0