चंडीगढ़ :
भारती किसान यूनियन (Bharti Kisan Union) (Ugrahan) और पंजाब सरकार की कृषि नीति को लागू करने सहित अपनी मांगों को लेकर पंजाब खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले किसानों ने रविवार को पांच दिवसीय आंदोलन शुरू किया। पंजाब के अलग अलग हिस्सों से किसान बस, ट्रेक्टर, ट्रॉली, और अपने निजी वाहनों ने सवार होकर चंडीगढ़ के सेक्टर 34 में स्थित दशहरा मैदान में आंदोलन करने हेतु एकत्रित हुए। प्रशासन द्वारा इस मैदान को प्रदर्शन के लिए खाली किया गया था किसान कृषि नीति के कार्यान्वयन में हुए विलम्ब का विरोध करते हुए दावा कर रहे हैं कि पंजाब सरकार ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
उन्होंने आरोप लगाया कि ढाई साल पहले आम आदमी पार्टी के सत्ता संभालने के बावजूद, वादा की गई कृषि नीति अब तक लागू नहीं की गई है। पंजाब खेत मजदूर यूनियन के महासचिव लछमन सिंह सेवेवाला ने बताया कि , किसानों की मांगो में रसायन मुक्त फसल को बढ़ावा देना आत्महत्या किये हुए किसानो के परिवार को मुआवजा प्रदान करना, राज्य में ड्रग्स और नशीली चिझो पर पाबन्दी लगाना। Ugrahan के महासचिव सुखदेव सिंह कोकारिकाला ने बताया की, सोमवार को किसान पंजाब विधानसभा की और मोर्चा निकालेंगे। और मुख्यमंत्री और विरोधी नेताओं को अपनी मांगे बताएंगे.