'एक तारीख - एक घंटा - एक साथ' पहल को बेहतरीन प्रतिसाद

02 Sep 2024 14:15:56

One Date One Hour Together
 

नागपुर।
स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ नागपुर शहर बनाने के लिए नागपुर महानगरपालिका द्वारा लागू की गई अभिनव पहल "एक तारीख - एक घंटा - एक साथ" (One Date One Hour Together) पर नागरिकों ने रविवार सुबह उत्साहजनक प्रतिक्रिया दी। अपने मोहल्ले को स्वच्छ बनाने के लिए सैकड़ों हाथ आगे आए। मनपा के सभी दस जोनों में कर्मचारियों सहित नागरिकों ने स्वस्फूर्त रूप से इस गतिविधि में भाग लिया और श्रमदान किया। मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के मार्गदर्शन एवं अपर आयुक्त आंचल गोयल के नेतृत्व में प्रत्येक महीने की एक तारीख को स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
 
तदनुसार, इस अभिनव गतिविधि को नगर पालिका के सभी दस क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर लागू किया गया था। इनमें लक्ष्मीनगर जोन के अंतर्गत डेट टब, उरवेला कॉलोनी (वार्ड 16), अजनी चौक, धरमपेठ जोन (वार्ड 13) के अंतर्गत हिल टॉप, हनुमान नगर जोन (वार्ड 34) के अंतर्गत मानेवाड़ा जूनी बस्ती, धंतोली जोन (वार्ड 35) के अंतर्गत चिंचभवन, नेहरूनगर जोन के अंतर्गत रमना मारुति मेन रोड (वार्ड 28), गांधीबाग जोन के अंतर्गत सुदर्शन समाज भवन के पास शिरस पेठ कॉलोनी (वार्ड 18), सतरंजीपुरा जोन के अंतर्गत एनआईटी गार्डन के अंतर्गत रानी दुर्गावती चौक (वार्ड 5) लकड़गंज जोन के अंतर्गत गरोबा मैदान छापरू नगर (वार्ड 23) मंगलवारी एवं आशीनगर जोन के अंतर्गत वैशाली नगर, डॉ. अंबेडकर गार्डन (वार्ड 6) में नागरिकों ने सफाई कर क्षेत्र को साफ किया। सड़क से कूड़ा, पेड़ की टहनियां आदि उठाकर कूड़ा गाड़ी में डाला गया। साथ ही संबंधित जोन के सहायक आयुक्त के माध्यम से जनजागरूकता पैदा की गई ताकि साफ किया गया क्षेत्र दोबारा गंदा न हो, लोग वहां दोबारा कूड़ा न फेंकें इसका ध्यान रखना अनिवार्य है। इस अवसर पर स्वच्छता के लिए श्रमदान की इस गतिविधि में नागरिक, गैर सरकारी संगठन, विद्यार्थी इस तरह सभी वर्गों के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
 
Powered By Sangraha 9.0