नागपुर।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कृत्रिम अंग, ई-रिक्शा, उपचार के लिए चिकित्सा सहायता सहित विविध मांगों को स्वीकार करके दिव्यांगों को समर्थन दिया। गडकरी ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत मदद करने के निर्देश दिए। खामला चौक स्थित जनसंपर्क कार्यालय में उन्होंने विविध मांगों की बातें भी स्वीकार कीं।
पिछले दो जनसंपर्क कार्यक्रम नागपुर महानगरपालिका और नागपुर सुधार प्रन्यास में आयोजित किए गए थे। उस समय डाकरी ने मनपा और नासुप्र से जुड़ी समस्याओं पर ज्ञापन स्वीकार किए थे। इस बार कार्यालय में नियमित जनसंपर्क के कारण दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों एवं युवाओं की काफी भीड़ रही। दिव्यांगों ने सरकारी योजनाओं से मदद पाने, कृत्रिम अंग दिलाने, ई-रिक्शा और ट्राइसाइकिल दिलाने को लेकर गडकरी को ज्ञापन दिया। कुछ ने चिकित्सा सहायता प्राप्त करने के बारे में भी ज्ञापन दिए। मंत्री ने सबकी बात सुनी। साथ ही तत्काल सहायता दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को फॉलोअप के निर्देश भी दिए गए।
कुछ लोग माँगों का विवरण ले जा रहे थे जबकि अन्य केवल अपना आभार व्यक्त करने आए थे। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग महिलाओं से जुड़ी मांगों को भी गडकरी ने स्वीकार कर लिया। साथ ही उन्होंने उन नागरिकों की शुभकामनाओं को भी स्वीकार किया जिन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 'आपने पहल की इसलिए काम हो गया।' नागरिक व्यक्तिगत कार्य से लेकर प्रशासनिक कार्य सहित सभी तरह के मामलों को लेकर मंत्री से मिले।
भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का दौरा
दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक जनसंपर्क कार्यक्रम में गडकरी ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस अवसर पर भाजपा के नागपुर शहर अध्यक्ष जीतेंद्र (बंटी) कुकड़े, पूर्व नगरसेवक एड निशांत गांधी और अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे। गडकरी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की विविध मांगें मान लीं।