बावला को भेजा गया सेंट्रल जेल

02 Sep 2024 16:11:50
- दिल्ली के कारोबारी से मारपीट का मामला

Bawala sent to Central Jail 
नागपुर।
दिल्ली के व्यापारियों से मारपीट के मामले में कोर्ट ने आरोपी वसीम बावला को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। लकड़गंज पुलिस ने दिल्ली निवासी रंजीत कमल सिंह कुंडलिया (27) की शिकायत पर बावला और उसके साथियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में अब्दुल सैजी अहमद (31) को तीन दिन पहले बावला के साथ गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने दोनों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
 
रविवार को लकड़गंज पुलिस ने दोनों आरोपियों को दोबारा कोर्ट में पेश किया। एक और दिन की पुलिस हिरासत मांगी गई। कुंडलिया के वकील सुमित बोदलकर ने भी कोर्ट में अपना पक्ष रखा और बताया कि मामले के अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपियों ने हथियारों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसलिए उन्हें एक दिन की और पुलिस हिरासत दी जाए। बचाव पक्ष के वकील प्रकाश जयसवाल ने कोर्ट को बताया कि पूरा मामला मनगढ़ंत है। घटना के दौरान कोई हथियार नहीं चला। इसलिए पुलिस हिरासत की कोई जरूरत नहीं है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया। जमानत पर सुनवाई 3 सितंबर को हो सकती है।
Powered By Sangraha 9.0