(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
क्राइम ब्रांच यूनिट 4 की टीम ने सक्करदरा थाना अंतर्गत गश्त के दौरान मकोका मामले (MCOCA case) में फरार आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिघोरी के सर्वश्रीनगर निवासी मोहम्मद अकरम उर्फ टिर्री मोहम्मद असलम (31) के रूप में हुई है।
शनिवार रात को करीब 10.30 बजे पुलिस की एक टीम दिघोरी इलाके में गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को महेश बार के सामने अकरम को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा। उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो चाकू मिला। जब उसे कार्रवाई के लिए सक्करदरा ले जाया गया, तो उसे मकोका मामले में फरार पाया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और मुंबई पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।