39 मनपा सफाई कर्मचारी निलंबित

    11-Sep-2024
Total Views |
 
NMC
 (Image Source : Internet)
नागपुर।
शहर में साफ-सफाई को लेकर मिल रही शिकायतों के अनुरूप मनपा (NMC) ने सफाई कार्य में लगे दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 39 सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया।
 
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग की ओर से मंगलवार को औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान निरीक्षण में बिना अनुमति के अनुपस्थित पाए गाए 39 सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया गया। निलंबन का आदेश मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी के निर्देशानुसार जारी किया गया है।
 
शहर के विविध इलाकों में साफ-सफाई को लेकर मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने सोमवार को लक्ष्मीनगर व धरमपेठ जोन का दौरा किया था। इस समय उन्होंने विभाग को सख्त निर्देश दिये थे कि काम में कोताही बरतने वाले दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए।
 
वहीं, मंगलवार को किए गए औचक निरीक्षण में पाया गया कि एक वरीय स्वास्थ्य निरीक्षक सहित तीन मलमूत्र ढोने वाले जमादार, एक प्रभारी जमादार तथा 34 सफाई कर्मी बिना अनुमति के अनुपस्थित थे। इन सभी पर नगर आयुक्त के निर्देशानुसार निलंबन की कार्रवाई की गई है। सभी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
 
आयुक्त के निर्देशानुसार अपर आयुक्त आंचल गोयल, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के निदेशक डॉ. गजेंद्र महल्ले सहित सभी दस जोन के सहायक आयुक्त आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं।