100 प्रतिशत भरा नवेगांव खैरी बांध

11 Sep 2024 13:30:27
 
Navegaon Khairi Dam
 (Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर:
मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र में पिछले 2 दिनों से हो रही सतत बारिश के कारण पारशिवनी तहसील के नवेगांव खैरी (Navegaon Khairi Dam) के 16 में से 15 गेट खोल दिए गए हैं, जिसके कारण नदी किनारे पर रहने वाले नागरिकों की मुश्किलें बढ़ गई है।
सोमवार एवं मंगलवार को देर रात तक हुई सतत मुसलाधार बारिश के कारण मध्यप्रदेश का चौरई बांध पूरी तरह से भर गया। चौरई बांध का पानी छोड़ने के कारण पारशिवनी तहसील स्थित नवेगांव खैरी बांध भी 100 प्रतिशत भर गया, जिसके चलते बांध के 15 गेट खोल दिए गए हैं। बांध के गेट खुलने से यहां से 1733.546 क्यूसेक से अधिक पानी कन्हान नदी में छोड़ा गया है।
बांध के सभी 15 गेट खोले गए हैं, जिसमें 8 गेट 1 मीटर तक एवं 6 गेट 1.5 मीटर तक खोले गए हैं। सोमवार से लेकर मंगलवार देर रात लगभग 1093.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि पारशिवनी तहसीलदार राजेश भंडारकर ने अपत्ति व्यवस्थापन टीम को अर्लट मोड़ पर रखा हुआ है।
Powered By Sangraha 9.0