- महा मेट्रो और मनपा के संयुक्त उपक्रम से छात्रो का सफर होगा आसान
(Image Source : Internet/ Representative)
नागपुर।
शहर से थोड़ी दूरी पर वाठोड़ा परिसर के सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (Symbiosis International University) के छात्रों का सफर अब आसान और किफायती साधन उपलब्ध कराने हेतु नागपुर मेट्रो और नागपुर महानगर पालिका द्वारा संयुक्त उपक्रम किया जाने वाला है। आने वाले कुछ दिनों में छात्रों के लिए आपली बस सेवा शुरू होने वाली है जिससे इस शैक्षणिक संस्था के छात्रों को बड़ी संख्या में सफर करने का लाभ मिलने वाला है।
नागपुर मेट्रो के मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन विभाग अंतर्गत आने वाले फस्ट एण्ड लास्ट माइल कनेक्टिविटी के कार्य से संबंधित यात्रियों को उनके गंतव्य जगह से मेट्रो तक जोड़ने के लिए मेट्रो की ओर से समय समय पर अनेक उपक्रम किए जाते हैं। घर से मेट्रो और मेट्रो से घर इस दौरान लगने वाले यातायात के लिए महानगर पालिका के साथ विचार-विमर्श कर आपली बस सेवा या शेअर ऑटो आदि सुविधा अभी तक मेट्रो ने उपलब्ध कराई है।